आयुष विभाग द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर पर आंगनवाड़ीयो मे विजिट किया गया
जिला आयुष अधिकारी श्रीमान नयन सिंह वास्केल जी (अलीराजपुर ) के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 14 .10. 2021 को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चांदपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ियों में विजिट किया गया तथा डॉक्टर रचना मधुकर (AMO),डॉ बबीता जमारा (CHO) एवम् ओषधालय स्टाफ द्वारा बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वच्छता की जानकारी दी गई तथा गर्भवती माता धात्री माता एवं किशोरी बालिकाओं को उत्तम स्वास्थ्य हेतु पोषण आहार का महत्व बताया गया साथ ही क्षेत्र में फैल रहे डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु होम्योपैथी मेडिसिन का वितरण किया गया।
हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सुविधाओं तथा योग के प्रचार प्रसार हेतु जन सामान्य से संपर्क किया गया और NCD रोगों के बारे में चर्चा की गई आयुष मंत्री माननीय रामकिशोर कावरे जी की मंशानुसर जिले में संचालित आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर चांदपुर द्वारा किशोरी बालिकाओं को महामारी के दौरान पर्सनल हाइजीन रखने संबंधी जानकारी देते हुए सैनिटरी पैड्स से परिचित करवाया गया तथा उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।