शनिवार को बंद रहेगी बिजली जानिये कब से कब तक और कहा कहा बंद रहेगी बिजली बंद
अलीराजपुर दिनांक 16/10/2021 शनिवार को 33 केव्ही ग्रीड सबस्टेशन अलीराजपुर से अलीराजपुर टाउन फीडर का प्री-मानसून मेन्टनेन्स कार्य होने से दाहोद नाका, चारभुजा कॉलोनी, टंकी ग्राउण्ड,साई सिटी, जामा मस्जिद,हरिअर्जुन कॉलोनी, डॉन बास्को रोड़, बोरखड, दीपा की चौकी,कोतवाली थाना बोरखड, असाड़पुरा, एम.जी.रोड़, बस स्टेण्ड, सोरवा नाका, रामदेव मंदिर
चौराहा पशुपति मार्ग, जबरन कॉलोनी, बोहरा बाखाल, इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 07:00 बजे से पूर्वान्ह 11:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
अतः उपरोक्त दर्शाये गये शहरी क्षेत्रों में विद्युत नही हो सकेगा। असुविधा के लिये खेद है। जनहित में जारी।
नोटः- शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है।