उप चुनाव के दोरान आचार संहिता के बाद भी यहा सेल्समैन की हुई हत्या जाने क्या हुआ कहा हुआ मडर
अलीराजपुर / आम्बुआ जोबट उप चुनाव के दोरान आचार सहिता लगने के बाद आम्बुआ थाना अंतर्गत ग्राम अम्बी में आचार संहिता लगने के बावजूद कंट्रोल के सेल्समैन जवलसिग चौहान उम् 55 वर्ष ग्राम अम्बी की हत्या हुई है फिलहाल पुलिस जाँच कर आरोपियों की तलाश मे जुटी है हत्या धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नही हुआ था पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इस हत्या का कारण चुनाव से जुडा है या नही यह अभी कुछ भी कह पाना संभव नही है।