Ad2

आज से होगा क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के तत्वाधान में APL – 8 का आगाज

क्षत्रिय राजपूत युवा मंच (असाडा राजपूत समाज) अलीराजपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर APL -8(असाडपुरा प्रीमियम लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन स्व. अंतिम जी चोहान, स्व.पीयूष जी चंदेल की स्मृति में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर विगत 7 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। इस वर्ष APL का आठवां सत्र है, जिसमे कुल 5 टीमें मालवई हिरोस, किंग्स इलेवन राजपूत, राजपूत सुपर किन्स, NRA इंडियन, मालवई इलेवन भाग ले रही है

इसवर्ष राउंड रोबिन फ़ॉर्मेट के अनुसार प्रत्येक टीम सभी टीमो के साथ मैच खेलेगी कुल 12 मैच होंगे, 1 नवम्बर से शुभारंभ होकर 4 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष राकेश चौहान व क्रीड़ा सचिव आनंद वाघेला ने बताया कि रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल ग्राउंड पर सभी 5 टीमो की टी शर्ट का अनावरण किया गया, कार्यक्रम में अतिथि समाज अध्यक्ष राजेश सिंह राठौर, उपाध्यक्ष मानेंद्र सिंह गहलोत, सचिव योगेश सोलंकी, हेमन्त सिसौदिया, धर्मेंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह परिहार, अजय गहलोत, संस्कार धाम अध्यक्ष नरेश वाघेला, रीतेश तंवर आदि उपस्थित रहे। महामंत्री राहुल परिहार, APL प्रभारी रवि तंवर, उपाध्यक्ष सुधांशु चंदेल, कोषाध्यक्ष अमित भाटी, सचिव स्वपनिल पंवार, अर्पित पंवार, तुषार तंवर, सुशील सोलंकी, हार्दिक गहलोत, अंकुर तंवर, टूनामेंट में धर्मेंद्र सिंह चौहान, महेश सिंह गहलोद, अशोक सिंह सोलंकी, चीतल पंवार, नरेश सिंह वाघेला, अक्षय तंवर, तनिष्क वाघेला, आदि उक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी शम्मी चावड़ा एवं मोहित वाघेला ने दी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!