पुलिस का मोबाईल वाहन चालक ही निकला चौर अपने साथियों के साथ मिलकर चौरी की घटना को दिया अंजाम
अलीराजपुर जिले की सबसे बडी ग्राम पंचायत नानपुर की पुलिस ने आरोपियों को मय पिकअप वाहन के साथ पकड़ा नानपुर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पप्पू पीता रोहित गोंजे उम्र 30 वर्ष, रमेश बाल सिंह उम्र 20 वर्ष, 3 जितेन पिता प्रताप भिंडे उम्र 28 वर्ष व राजेश पिता दूर सिंह उम्र 32 वर्ष, कलम सिंह पिता धन सिंह बामनिया निवासी कंधा जोबट को आरोपी बना के न्यायलय भेजा गया।
आपको बता दे घटना दिनांक 9 नवंबर सोमवार की रात को अनाज की दुकान जो खण्डवा बड़ोदा रोड पर मैन चौराहे पर अनाज की दुकान है जहाँ चोरी हुई। फरियादी तरुण लीलारामजी वाणी ने बताया कि मंगलवार को नानपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसके बाद नानपुर थाना प्रभारी तिलोक बैस अपनी टीमस के साथ तपतीश की जिसके बाद पुलिस को चौरो को पकड़ने मे कामयाबी मिली पूरी टीम ने चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा इस घटना में बड़ी बात यह है। की पुलिस मोबाइल वाहन चलाने वाला चालक ही चोरी की वारदात में संलिप्त निकला।
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह ने थाना प्रभारी त्रिलोक सिह बेस के साथ विजय वर्मा पी एल यादव, व गजेंद्र निगवाल , बाबू लाल गहलोत, की सराहना करते हुऐ जिला पुलिस अधीक्षक ने पुरी टीम को बधाई दी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह के निर्देश पर जिले के सभी थानों पर सख्ती से क़ाइम को न रोकने के निर्देश दिये गये है जिसका ताजा उदहारण यह है की पुलिस वाहन चालक की मोजुदगी पर उसपर भी कार्यवाही की गयी जो सराहनीय है।