Ad 1

हमने कोविड19 टीकाकरण में कार्य किया,आज तक मानदेय नही मिला, पूछने पर टालमटोल कर रहे जिम्मेदार अधिकारी

अलीराजपुर:- कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सत्यापन कर्मी जनसुनवाई पहुंचे। जहां टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए दैनिक मानदेय पर रखे गए सत्यापन कर्मी मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मानदेय न दिए जाने की जनसुनवाई में शिकायत की।

सत्यापन कर्मियों ने अपने शिकायती आवेदन-पत्र में बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए हम लोगों को प्रशिक्षण देकर दैनिक मानदेय 500 रुपये एवं 200 रुपये TA/DA के मान से चार से पांच माह तक कार्य में लिया गया और अक्टूबर के अंत में कार्यमुक्त कर दिया गया। किंतु आज दिनांक तक स्वास्थ्य ब्लॉक कार्यालय द्वारा हमें मानदेय नही दिया गया। मानदेय की मांग को लेकर हम लोग पिछले एक माह से जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम मेडम,बीएमओ सर एवं बीई सर को अवगत करा चुकें है। किंतु आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुईं। यदि हमारा मानदेय जल्द नहीं दिया गया तो हम पूरे जिले के कोविड सत्यापन कर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देंगे।

इस अवसर पर कोविड-19 सत्यापन कर्मी पिंटू पटेल ,विजय रावत,परितोष डावर,रविन्द्र रावत ,अजय मोरी,अंकित चौहान,राहुल चौहान, सावलिया, प्रकाश प्रजापत, कीर्ति राज सिंह आदि मौजूद थे।

_फिलहाल हमारे विभाग में बजट नहीं है। हमने आगे इस संबंध में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। जैसे हमारे पास बजट आ जाता है। हम तुरंत सत्यापन कर्मियों को मानदेय वितरण कर देंगे।_

~ सीएमएचओ डॉ प्रकाश धोके

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |