Ad2
Banner1

हमने कोविड19 टीकाकरण में कार्य किया,आज तक मानदेय नही मिला, पूछने पर टालमटोल कर रहे जिम्मेदार अधिकारी

अलीराजपुर:- कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सत्यापन कर्मी जनसुनवाई पहुंचे। जहां टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए दैनिक मानदेय पर रखे गए सत्यापन कर्मी मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मानदेय न दिए जाने की जनसुनवाई में शिकायत की।

सत्यापन कर्मियों ने अपने शिकायती आवेदन-पत्र में बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में महिला स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करने के लिए हम लोगों को प्रशिक्षण देकर दैनिक मानदेय 500 रुपये एवं 200 रुपये TA/DA के मान से चार से पांच माह तक कार्य में लिया गया और अक्टूबर के अंत में कार्यमुक्त कर दिया गया। किंतु आज दिनांक तक स्वास्थ्य ब्लॉक कार्यालय द्वारा हमें मानदेय नही दिया गया। मानदेय की मांग को लेकर हम लोग पिछले एक माह से जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम मेडम,बीएमओ सर एवं बीई सर को अवगत करा चुकें है। किंतु आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुईं। यदि हमारा मानदेय जल्द नहीं दिया गया तो हम पूरे जिले के कोविड सत्यापन कर्मी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन देंगे।

इस अवसर पर कोविड-19 सत्यापन कर्मी पिंटू पटेल ,विजय रावत,परितोष डावर,रविन्द्र रावत ,अजय मोरी,अंकित चौहान,राहुल चौहान, सावलिया, प्रकाश प्रजापत, कीर्ति राज सिंह आदि मौजूद थे।

_फिलहाल हमारे विभाग में बजट नहीं है। हमने आगे इस संबंध में आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। जैसे हमारे पास बजट आ जाता है। हम तुरंत सत्यापन कर्मियों को मानदेय वितरण कर देंगे।_

~ सीएमएचओ डॉ प्रकाश धोके

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |