कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने काछला रोजगार सहायक द्वारा किए गए भारी भ्रष्टाचार के जांच की मांग कलेक्टर से की
आलीराजपुर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल ने कट्ठीवाडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत काछला ग्राम सहायक बलसिंह बारीया द्वारा निर्माण कार्यों, आवास कुटीर एवं नवीनकुप मे भारी भ्रष्ट्राचार के मामले को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प को पत्राचार कर उक्त मामले की जांच कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। श्री पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि कट्ठीवाडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत काछला के ग्राम सहायक बलसिंह बारीया द्वारा निरंतर दस वर्षों से ग्राम पंचायत संचालित सभी निर्माण कार्यों जैसे निस्तार तालाब, खरंजा, आवास कुटीर, नवीनकुप शौचालय आदि सभी निर्माण कार्यों में मनरेगा के अन्तर्गत मिलने वाली मजदुरी का भुगतान अपने परिवार एवं ग्राम के रिश्तेदारो के नाम फर्जी मजदुरी की राशि बैंक से सांठगाठ कर निकालकर हड़पकर भ्रष्ट्राचार कर लिया है। वर्तमान मे जोरसिंह तोमर सरपंच होकर उसकी जानकारी के बिना रोजगार सहायक मनरेगा की मजदुरी मे भ्रष्ट्राचार कर रहा है। सरपंच के पुछने पर भी जानकारी सरपंच को उपलब्ध नहीं करवाकर फर्जी मस्टर रोल भरता है। सरपंच के पूर्व के कार्यालय में उक्त रोजगार सहायक बलसिंह की पत्नि रेखा बारीया काछला ग्राम पंचायत की सरपंच थी, उस समय से यह रोजगार सहायक मनरेगा योजना के अन्तर्गत फर्जी मजदुरो की मस्टर रोल मे इन्ट्री कर अपने परिवार एवं रिश्तेदारो के बैंक एकाउन्ट खोलकर कोऑपरेटिव बैंक शाखा कट्ठीवाडा के कर्मचारीयो से साठगाठ कर फर्जी हस्ताक्षरो से राशि निकालकर भ्रष्टाचार निरंतर करता चला आ रहा है। कट्ठीवाडा एवं काछला मे दो भव्य मकान भ्रष्ट्राचार कर राशि से बनवा रखे है, इस रोजगार सहायक की अन्य कोई इन्कम अन्य स्त्रोत्र से नहीं है। श्री पटेल ने कलेक्टर पुष्प से काछला ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक की दस वर्षो से मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्यो की जांचकर उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।