सार्वजनिक बंद पड़े हैंडपंप को बना दिया मवेशीयों का अड्डा अलीराजपुर जिले के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकरण की नींद में सो रहे हे
ग्राम टेमाची गाता फलियां अलीराजपुर दाहोद रोड शिक्षक लीमसिंह पिता गुमान , प्रताप पिता ढूढा, मगना पिता भुरू , रिछु पिता जोगड़िया, तेरसिंह पिता भुरू, रमेश पिता जोगडिया, उमेश पिता डूंगरसिंह और गांव 4 मोहल्ले के लोग यहां प्रतिदिन आवागमन रहता है, गांव के युवा Er. नानसिंह कनेश सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की ओर अन्य टेमाची से लगे हुए गांव के लोग भी यहां आकर बस में बैठते हे, उन्हें पानी पीने बीते तीन वर्ष से असुविधा हो रही है। जनप्रतिनिधि और हैंडपंप टेक्नीशन से हजार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।