जाने कब से कबतक रहेगी अलीराजपुर नगर मे बीजली बंद किन किन इलाको मे बंद रहेगी कबतक जाने एक क्लिक मे
दिनांक 18/12/2021 शनिवार को 33 केव्ही ग्रीड सबस्टेशन अलीराजपुर से राक्सा फीडर का पोस्ट-मानसून मेन्टनेन्स कार्य होने से राक्सा रोड़,तिखीईमली,टाकीज चौराहा,मुर्गी बजार,आबकारी,जेल,सेमलपाटी, बस स्टेण्ड,उमराली रोड़,एस.पी.कार्यालय,असाडपुरा कॉलोनी, दशहरा मैदान, जवाहर मार्ग, हाटगली, एम.जी.रोड़, प्रतापगंज मार्ग,तिलक मार्ग, काजु विकास रोड़,इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 07:00 बजे से पूर्वान्ह 11:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
नोटः- असुविधा के लिये खेद है। जनहित में जारी। शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है।