चन्द्रशेखर आजाद नगर की हाई स्कूल भुराघाटा में भृत्य श्रीमती काली बाई को नम आंखों से स्टाफ ने दी बिदाई
चंद्रशेखर आजादनगर में हाई स्कूल भुराघाटा कार्यरत श्रीमती काली बाई जो कि माध्यमिक विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत थी जिन्होंने 31/2/2022 को अपना कार्यकाल पूरा किया सम्पूर्ण स्टाफ ने शाला समय के पश्चात बिदाई समारोह का आयोजन किया । संस्था प्राचार्य श्री राजशेखर कुलकर्णी ने शॉल श्रीफल ओर उपहार से स्वागत किया ।श्री दलसिंह चौहान श्रीमती इसाबेल चंगोड़ श्री मिरसिंह मावीने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । वरिष्ठ शिक्षक श्री अहमदनुर शेख ओर समस्त स्टाफ ने पुष्प हार से स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री पंकज कुमार सोनी ने किया । आभार प्रदर्शन श्रीमती लीला भिंडे ने किया*