अलीराजपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, कोतवाली पुलिस ने 02 बालिग एवं 04 नाबालिग चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया
आरोपीगणों से चोरी किया गया माल भी बरामद
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि थाना अलीराजपुर क्षैत्रान्तर्गत कस्बा अलीराजपुर में फरियादी जयप्रकाश पिता मीठालाल की रेडिमेट कपडें की दुकान से घटना दिनांक 31 जनवरी 2022 की शाम बाईक पर 02 अज्ञात बदमाश आये व पीछे बैठे हुये बदमाश नें दुकान के बाहर डमी पर से ब्लेक जींस खिच कर निकाल ली पश्चात अन्य दुकान पर से भी एक टी शर्ट निकाल कर भाग गये। फरियादी जयप्रकाश की सूचना पर थाना अलीराजपुर मे अपराध क्रमांक 65/2022, धारा 379 भादवि का अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा कस्बें में इस हुई इस प्रकार की चोरी को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी अलीराजपुर को अज्ञात आरोपीगणों की गिरफतारी सुनिश्चित करनें के लिये सख्त एवं स्पष्ट निर्देश देते हुये चोरी के आरोपीगणों की धरपकड हेतु टीम बनाकर कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। पश्चात थाना प्रभारी अलीराजपुर निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम के द्वारा अज्ञात बदमाशों की पतारसी हेतु घटना दिनांक से ही लगातार गंभीरता से प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप ही 01 आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई, जिससे गंभीरता एवं सख्ती से पुलिस के द्वारा पूछताछ करते उसके द्वारा उसके अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी के द्वारा किये गये खुलासे पर से अन्य तीन आरोपीगणों को भी पुलिस के द्वारा गिरफतार किया गया, जिसमें आरोपी सुनील पिता सुरसिंह तोमर उम्र 19 साल निवासी लखनकोट एवं मोहन पिता करम सिंह भिंडे भिलाला उम्र 18 साल निवासी घोघसा तथा 04 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल एवं घटना में प्रयुक्त 03 मो0सा0 जप्त बरामद कि गई है।
उक्त घटना के आरोपिगणों को गिरफ्तार करनें में अलीराजपुर पुलिस टीम के थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले व उनके अधीनस्थ टीम के सदस्यों में सउनि कालूसिंह अलावा, प्रधान आरक्षक सुनील डुडवे, आरक्षक सुनील सिसोदिया, आरक्षक लालू मण्डलोई, आरक्षक गंगा एवं आरक्षक नागर सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।