सोण्डवा शासकीय महाविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव जनभागीदारी जन आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज दिनांक 12-2-2022 को नवीन शासकीय महाविद्यालय सोंडवा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव जनभागीदारी से जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के गोद ग्राम खामट में विषैले सर्पो, कीटों आदि से बचाव के संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें ग्रामीणों को कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर तबस्सुम कुरैशी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से किंग कोबरा , भारतीय कोबरा, रसल वाइपर ,कॉमन करैत, आदि सर्प , बिच्छू ,जहरीले कीटों को पहचानने , काटने पर दिखाई देने वाले लक्षण , बचाव और उपचार के संबंध मे जानकारी दी l ग्रामीणों को यह सलाह दी गई की जहरीले सांप के द्वारा काटने पर वह तुरंत ही आसपास के चिकित्सालय में जाकर चिकित्सक से ईलाज कराए l साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर ग्रामीण लोग सांप के काटने पर चिकित्सालय में ईलाज ना करवा कर झाड़-फूंक पर एवं अंधविश्वास पर ध्यान देते है l जिससे ईलाज मे देरी होने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो जाती है l
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कीमत डावर, दयाराम , भुवान बारिया, संजय चौहान, सरिता मंडलोई, रंजीला जमरा,विनीता आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं ग्रामीणजन में जीना, रीना ,भूनी ,सीना ,अनीता मुकेश, शिवम आदि उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विशाल देवड़ा द्वारा किया गया।