Ad2

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

विगत दिनों पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा बारहवीं की छात्रा को जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया जिस प्रताड़ना से आत्मा हत्या कि निक्षपक्ष जांच की मांग को लेकर लावण्या की न्याय गुहार को लेकर आंदोलन प्रदर्शन में राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को एवं अभाविप के 34 कार्यकर्ताओं को तमिलनाडू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया

जिसको लेकर आज अलीराजपुर द्वारा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया व राष्ट्रीय महामंत्री दीदी निधि त्रिपाठी के साथ सभी कार्यकर्त्ता को तुरंत रिहा किया जाए एवं जब तक लावण्या को न्याय नही मिलता विद्यार्थी परिषद सतत प्रदर्शन जारी रखेगा। जिला संयोजक उकार सिंह चौहान ने कहा की आज हम सब बस स्टैंड पर एकत्रित हुए केवल अलीराजपुर में नहीं पूरे देश भर में लावण्या के साथ जो हुआ है उसके खिलाफ पूरे देश भर में गुस्सा है उसी का प्रतिकार तमिलनाडु सरकार का विरोध कर रहे हैं 14 जनवरी को हमारी राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया उनको पुरुष पुलिस दुर्व्यवहार किया महिला पुलिस गिरफ्तार करना चाहिए था वह नहीं किया उसका विरोध आज विद्यार्थी परिषद ने आलीराजपुर के साथ साथ पूरे देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रही है और जिस तरीके से अभी तक सरकार का व्यक्ति लावण्या के परिवार से मिलने नहीं गया और बड़ी बात यह है की तमिलनाडु सरकार महिला विरोधी सरकार है बहुत बड़ी प्रतिकार के रूप में विद्यार्थी परिषद संघर्ष कर रही है जिस प्रकार से तमिलनाडु सरकार द्वारा लावण्या के साथ षड्यंत्र रचा है उसके लिए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी को भी गिरफ्तार किया गया है झूठे आरोप वह धारा लगाकर एक महिला के सम्मान के लिए विद्यार्थी परिषद लड़ाई कर रही है पूरे षडयंत्र के साथ इस आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है तमिलनाडु सरकार पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद सरकार का विरोध कर रही है, जिला सहसयोजक निलेश सस्तिया ने कहा की जब तक लावण्या को न्याय नहीं मिलता तब तक विद्यार्थी परिषद सतत आंदोलन संघर्ष करती रहेगी चाहे लाठी-डंडे की बात हो चाहे जेल जाने की बात हो आज देश भर के युवाओं के अंदर महिलाओं के अंदर छात्राओं के अंदर गुस्सा है।इस अवसर पर प्रांत सह जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया, नगर मंत्री विश्वास अलावा,रमेश बारिया, अभिषेक जोशी, रमेश अवासिया, अनिल मेडा, दीपक चौहान, प्रकाश सस्तिया सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!