Ad2
Banner1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

विगत दिनों पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा बारहवीं की छात्रा को जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया जिस प्रताड़ना से आत्मा हत्या कि निक्षपक्ष जांच की मांग को लेकर लावण्या की न्याय गुहार को लेकर आंदोलन प्रदर्शन में राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को एवं अभाविप के 34 कार्यकर्ताओं को तमिलनाडू पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया

जिसको लेकर आज अलीराजपुर द्वारा तमिलनाडु की स्टालिन सरकार के विरोध में सरकार का पुतला दहन किया व राष्ट्रीय महामंत्री दीदी निधि त्रिपाठी के साथ सभी कार्यकर्त्ता को तुरंत रिहा किया जाए एवं जब तक लावण्या को न्याय नही मिलता विद्यार्थी परिषद सतत प्रदर्शन जारी रखेगा। जिला संयोजक उकार सिंह चौहान ने कहा की आज हम सब बस स्टैंड पर एकत्रित हुए केवल अलीराजपुर में नहीं पूरे देश भर में लावण्या के साथ जो हुआ है उसके खिलाफ पूरे देश भर में गुस्सा है उसी का प्रतिकार तमिलनाडु सरकार का विरोध कर रहे हैं 14 जनवरी को हमारी राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी जी को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया उनको पुरुष पुलिस दुर्व्यवहार किया महिला पुलिस गिरफ्तार करना चाहिए था वह नहीं किया उसका विरोध आज विद्यार्थी परिषद ने आलीराजपुर के साथ साथ पूरे देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर रही है और जिस तरीके से अभी तक सरकार का व्यक्ति लावण्या के परिवार से मिलने नहीं गया और बड़ी बात यह है की तमिलनाडु सरकार महिला विरोधी सरकार है बहुत बड़ी प्रतिकार के रूप में विद्यार्थी परिषद संघर्ष कर रही है जिस प्रकार से तमिलनाडु सरकार द्वारा लावण्या के साथ षड्यंत्र रचा है उसके लिए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी जी को भी गिरफ्तार किया गया है झूठे आरोप वह धारा लगाकर एक महिला के सम्मान के लिए विद्यार्थी परिषद लड़ाई कर रही है पूरे षडयंत्र के साथ इस आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है तमिलनाडु सरकार पूरे देश भर में विद्यार्थी परिषद सरकार का विरोध कर रही है, जिला सहसयोजक निलेश सस्तिया ने कहा की जब तक लावण्या को न्याय नहीं मिलता तब तक विद्यार्थी परिषद सतत आंदोलन संघर्ष करती रहेगी चाहे लाठी-डंडे की बात हो चाहे जेल जाने की बात हो आज देश भर के युवाओं के अंदर महिलाओं के अंदर छात्राओं के अंदर गुस्सा है।इस अवसर पर प्रांत सह जनजाति प्रमुख सावल सिंह पचाया, नगर मंत्री विश्वास अलावा,रमेश बारिया, अभिषेक जोशी, रमेश अवासिया, अनिल मेडा, दीपक चौहान, प्रकाश सस्तिया सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |     चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही करीब पांच लाख की शराब की जप्त।     |