बडी मात्रा में अवैध शराब जप्त मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ी , एक डंपर 200 पेटी अवैध शराब
अलीराजपुर/सोण्डवा:- पुलिस कप्तान अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर कार्यवाही जारी रहेगी जिले की सोंडवा पुलिस ने एक डंपर मे अवैध रुप से लाई जा रही 190 पेटी अवैध शराब डंपर कंमाक MP 69 H 0577 से बरामद की है। जिसे डंपर छोड़ कर चालक फरार हो गया। फरार चालक की पुलिस तलाश कर रही। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कार्यवाही की गई। पुलिस कप्तान अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार से कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। साथ ही
सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिया है। कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाये । बरामद शराब की गुजरात मे कीमत करीब 5 लाख रुपये मानि जा रही है।