मामला वन विभाग का आठ माह से सैकडो़ आदिवासी मजदुरो को अपनी मजदुरी का भुगतान शेष
खलील मंसूरी @ उदयगढ़ ✍🏻
उदयगढ( निस)वन परिक्षैत्र जोबट के अन्तर्गत सब रेंज बोरी के बीट भैसावदा कक्ष क्रमाक 7 व कक्ष क्रमाक 9 मे 100/100हेक्टेयर वन भुमि मे तथा सियाली बीट कक्ष क्रमाक 10मे 50हेक्टेयर वनभुमि मे शासन से स्वीकृत केम्पा योजना मे वृक्षारोपण के कार्य करवाए गये थे।
जिसमे ,ग्राम पाट बयडी़, भैसावदा,सिमलखेडी़,सियाली,डेडरवासा,आदि गाव के सैकडो़ आदिवासी महिला व पुरूषो ने गत वर्ष म ई जुन जैसे माह मे व कडी़ धुप भीषड़ गर्मीयों मे जी तोड़ मेहनत कर वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खुदवाई ,तारफेंसिग गड्ढों मे मिट्टी डलवाई जैसे कार्य बोरी सब रेंज के डिप्टी रेजर व पदस्थ वन रक्षको के द्वारा कार्य करवाया गया था। जिसका उनको मजदुरी का भुगतान आज तक नही दिया जा रहा है?
ग्राम भैसावदा के स्कूल फलिया, के प्रकाश पिता प्रेमसिह,सुनील पिता सागर सिह,रेशम पिता सागर सिह,कबाई पिता राय सिह,सागरसिह पिता उकारसिह,रिकु पिता दशरथ ,पिकु पिता दशरथ संगीता पिता प्रकाश ,रमेश पिता मेसलिया ,अनीता पिता मेसलिया, सुनील पिता भगडा़, व ग्राम सिमल खेडी (स्कूल फलिया)के अर्जुन पिता भगडा़ ,प्रताप,राजमल,चंदरिया,भगड़ा पिता वेस्ता तथा ग्राम डेडरवासा मसानिया फलिया के झेतु पिता लालसिह,रामसिह पिता गणपत,सुनील पिता कुवरसिह, भावसिह पिता झेतु, सुशीला पिता जुवानसिह, शिला पिता गणपत, अमर सिह पिता मन्ना, आदि ग्रामीणो ने बताया कि हम सैकडो़ आदिवासी मजदुर का मजदुरी का भुगतान वन विभाग के अधिकारियों द्वारा नही किया जा रहा है।
इस सबंध मे हम क ई बार डिप्टी रेजर नन्नु सिह भाभर बोरी से व वन रक्षक समरथ चौहान, वन रक्षक डी एस सोलंकी से क ई बार राशि भुगतान की मागं की ।परन्तु आज आठ माह व्यतीत हो चुका हमे कि गई मजदुरी का भुगतान नही किया जा रहा है? हम आदिवासी मजदुर अपनी मजदुरी भुगतान को लेकर काफी परेशान है। वन विभाग के अधिकारी कभी आवंटन नही है के नाम तो कभी भोपाल से राशि नही आ रही का हवाला देकर काफी परेशान किया जा रहा है।
यहि नही वन सुरक्षा कर्मी (चौकिदार )रकम पिता मनीया,वेस्ता पिता बुधा ने बताया की छः माह हो गये तथा,कलम सिह पिता मावलिया,व तिखु पिता नरसिह ग्राम गामली सालर वन चौकिदारो को करीब एक डेड़ वर्ष से
चौकिदारी का भुगतान शेष है।इस प्रकार वन परिक्षैत्र जोबट के अन्तर्गत समस्त वन सुरक्षाकर्मी (चौकिदारो) का भी किसी का छः माह तो किसी का एक वर्ष तो किसी का इससे भी अधिक का भुगताश शेष है।
उल्लेखनीय है कि सियाली बीट कक्ष क्रमाक 10मे प्लान्टेशन मे देख रेख के लिए कार्यरत दो वन सुरक्षाकर्मी/ चौकिदार/ है ।पर उनको विभाग एक माह के अन्तर से पाचँ/पाचँ हजार रुपये का भुगतान कर रहा है। जबकि दोनो को प्रति माह पाचँ हजार का भुगतान दिया जाना चाहिये।क्युकि शासन के नियमानुसार दो वन सुरक्षाकर्मी को रखने के प्रावधान है। पर यहाँ एक भुगतान से दो सुरक्षा कर्मी से काम लिया जा रहा है।
मजदुरो उनकी मजदुरी नही मीलने व सुरक्षा कर्मीयो को समय पर मानदेय नही दिये जाने पर जब डिप्टीरेजर नन्नुसिह भाभर से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि मै अभी एक वर्ष से पदस्थ हुँ और मैने गड्ढे मे मीट्टी भरवाई व पौधा रोपण कार्य करवाया था।मजदुरी भुगतान हेतु व्हाउचर आदि बनाकर विभाग को पिछले पाचँ माह पुर्व प्रेषित कर चुका हुँ अब भुगतान विभाग की और से नही किया जा रहा है? इसमे मेरा क्या दोष है।
डिप्टी रेजर नन्नुसिह भाभर सब रेज ब़ोरी
वन परिक्षैत्र जोबट (अलिराजपुर)