युक्रेन से लोटी अलीराजपुर की बेटी चेल्सी राठौड का किया मुस्लिम समाज ने स्वागत
अलीराजपुर इन दिनो युक्रेन से लोटी अलीराजपुर की बेटी चेल्सी राठौड का किया मुस्लिम समाज ने स्वागत, मुस्लिम समाज में खुशी की लहर चेल्सी राठौड़ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की कहा जिले के लिये गौरव की बात है की चेल्सी राठौड MBBS की होनहार छात्रा है जो डाँक्टर बनकर जिले का नाम रोशन करेगी एसी होनहार बैटी युक्रेन मे चल रहे युद्ध के बिच से सही सलामत निकल कर आई इसके लिये मुस्लिम समाज व अलीराजपुर शहर काजी सैयद हनीफ़ कादरी चिश्ती ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया वही भारत के स्टूडेंट जो युक्रेन मे अभी भी फंसे है उन्हें भी जल्द अपने देश वापस लाने की अपील की है वहीं चेल्सी राठौड़ के उज्जवल भविष्य की कामना की
ये रहे मोजुद :- शहर काजी सैयद हनीफ़ कादरी चिश्ती, डाँक्टर शकील शैख, एडवोकेट मसुद अख्तर, इरशाद कुरैशी, वहाब कुरैशी मुस्लिम समाज जन मोजुद रहे ।