अलीराजपुर जिले को केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिला घोषित किया गया है
जिसके अंतर्गत प्राथमिक शिक्षण में अकादमिक एवं अधोसंरचना सुधार कार्य हेतु माननीय जिलाधीश महोदय एवं माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैडम अलीराजपुर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विकासखंड अलीराजपुर में खंड शिक्षा अधिकारी, खंड स्त्रोत समन्वयक, खंड अकादमिक समन्वयक तथा जन शिक्षकों द्वारा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है इसके अंतर्गत पूर्व सप्ताह में किए गए अवलोकन अनुसार विकासखंड में 48 शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है जिनमें 11 शिक्षक शाला से अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र के साथ-साथ उनके नामों की सूची आवश्यक कार्यवाही हेतु श्रीमान सहायक आयुक्त अधिकारी अलिराजपुर और खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी खंड स्त्रोत समन्वयक अलीराजपुर द्वारा दी गई है।