Ad2

जिला अस्पताल आलीराजपुर में टाइफाइड से ग्रसित महिला को रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर अभाविप के आव्हान पर दो युवाओ ने किया रक्तदान

 

बिना देरी किए तुरंत हॉस्पिटल पहुचे रक्तदान करने युवा।

गिलदार भिंडे ग्राम अकोला के रहने वाले है उन्होंने अपना अमूल्य A’ पॉजिटिव रक्त दिया साथ ही संदीप जी ठकराव ग्राम बड़ी सिरकड़ी के निवासी हैं उन्होंने A’ पॉजिटिव रक्त दिया। अभाविप के प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने कहा ABVP सदैव राष्ट्र हित को सर्वप्रथम मानते हुए समाज और मानव कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा देती है,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जो भी छात्र जुड़ता है वह तन मन धन से सहयोग करता है। प्रांत सहमंत्री ने प्रत्येक युवाओं से भी आग्रह किया कि युवा रक्तदान के क्षेत्र में आगे आए, ताकि समाज में फैले भ्रम को दूर कर सके एवं किसी मरीज की जान को बचाया जा सके चौहान ने और आगे कहा की एबीवीपी SFS के माध्यम से कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने पर शिविर का अयोजन कर मरीजों की जान भी बचाई है। रक्तवीरो को अभाविप जिला संयोजक ऊकार चौहान, जिला सह संयोजक निलेश सस्तिया, प्रांत जनजाति सह प्रमुख सावल सिंह पचाया सहित आदि पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन अधिकारी परमालसिंह राठौड़,साधु सिंह सस्तिया, प्रकाश सस्तिया, सुखराम सस्तिया, कादू सिंह डुडवे, पिकेश चौहान, बिट्टू बामनिया, रमेश अवासिया, सहित अन्य मौजूद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!