समाज महिला इकाई ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया फाग महोंत्सव
अलीराजपुर:- कोरोना के कारण जब तीज त्यौहार पर ग्रहण लग चुका था,पिछले दो वर्षों से त्योहारों का आनंद फीका पड़ा हुआ था,इस बीच इस वर्ष ब्राह्मण समाज शिव शक्ति महिला मंडल ने बहुत ही हर्ष उल्लास,भजनों की धुन पर झुमते गाते गोपाल मंदिर प्रांगण पर मनाया फाग महोंत्सव। श्रीकृष्ण राधा रानी के उपर फुलों की बोछार व गुलाल लगाकर एक दुसरे को फाग की बधाईयां दी।
सुन्दर भजनों पर गरबे की प्रस्तुती के साथ आरती प्रशादी व अल्पाहार का आनंद लिया।