आपसी रंजीश के चलते 108 के पायलेट पर फायरिंग पांच गोली लगी
जुबेर निजामी/मोहम्मद जोबटवाला कि रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर आपसी रंजीश के चलते एंबुलेंस (108) पायलेट महेंद्र को जोबट से कुछ दूरी पर रामपुरा में दो युवकों ने मोटर साइकिल पर आकर हमला कर माउजर से लगातार फायरिंग की जिसमें पायलेट को एक सिने पर दो पैर में और दो पीठ पर गोली मारी गंभीर हालत में अलीराजपुर रेफर किया गया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बड़ौदा रैफर कर दिया गया है
पायलेट नै बताया दोनों आरोपियों को में जानता हुं।