ट्रेक्टर ट्राली पलटने से चालक ने मोके पर ही तोडा दम, कहां का है हादसा कोन है मृतक
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ आमखुट/पुनियावाट के सती फलिये में ट्रैक्टर ट्राली पलटी खाने से ट्रैक्टर चालक जंगलिया पिता नानका आयु 28 वर्षीय निवासी रिछवी थाना कट्ठीवाडा क्षैत्र का मामला है घटना में चालक की मोके पर ही मौत हो गई है ताजा जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक के अलावा कोई मोजुद नहीं था खबर लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया फिलहाल पुलिस जांच कर रही हे पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।