Ad 1

समाज और राष्ट्र के लिए भी जीवन जीये आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा

 

आलीराजपुर:- समाज के अंग हैं इसलिए समाज और राष्ट्र के लिए यह जीवन जीये है और जो दायित्व दिया हैं, उसे कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करेंगे तभी समाज और देश का विकास होगा। समाज उत्थान के लिए परिचय सम्मेलन अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, जिसमें समाज के सभी वर्ग एक ही मंच पर आकर योग्य वर वधू का चयन कर सकते हैं। मंचासीन अतिथियों द्वारा इंदौर में समाज की धर्मशाला का शीघ्र निर्माण का संकल्प लिया। उक्त विचार चेतना मंडल राजपूत समाज के परिचय सम्मेलन के अवसर पर इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह जी चावड़ा ने व्यक्त किये। असाड़ा राजपूत समाज के मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त सम्मेलन में मंचासीन अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी सुरेशसिंह भदौरिया, वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवी मोहनसिंह सेंगर, नगर निगम इंदौर के सभापति अजयसिंह नरूका, पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ और आलीराजपुर के स्थानीय संगठन के अध्यक्ष कुंवर राजेशसिंह चन्देल एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ठा. धर्मेंद्र सिंह चौहान आदि थे । राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत के नेतृत्व में राजपूत समाज का 29 वां परिचय सम्मेलन विगत दिवस संपन्न हुआ। इसमें 200 से ज्यादा युवक-युवतियों ने परिचय दिया व 80 रिश्ते तय हुए। सम्मेलन के लिए 8000 प्रविष्टियां आई थी जिनमें 4144 सूचियों की एवं 4856 प्रविष्टियां युवकों की थी। इन प्रविष्टियों में 270 डॉक्टर, 920 इंजीनियर, 150 एमबीए तथा 77 सीए एवं 22 प्रविष्टियां एनआरआई की प्राप्त हुई हैं। ये सभी प्रविष्टियां मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं बिहार से प्राप्त हुई थी। देश के अनेक प्रांत के स्वजातीय बंधुओं ने परिचय सम्मेलन में भाग लिया। सकारात्मक पहल होकर आपसी में चर्चाएं भी हुई । मंचासीन अथिति एवं चेतना मंडल के सदस्यों ने राजपूत समाज इंदौर की धर्मशाला निर्माण का संकल्प लिया। साथ ही यह कार्यक्रम ब्रह्मलीन श्रीमती विनीता कंवर रतनसिंह राजपूत जी की पुण्य स्मृति में रखा गया था और उनके जीवन काल में दिये गए सहयोग व पुण्य कार्यो को सराहना करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।

राजपूत चेतना मंडल की पूरी टीम की द्वारा लम्बे समय से तन मन धन से सेवा पुण्य कार्य कर रहे हैं और स्वजातीय सदस्यों को इस कार्यक्रम के माध्यम से जोड़कर संगठित कर रखा है। इस कार्यक्रम में समाज उपाध्यक्ष रिंकेशसिंह तंवर , विजयसिंह गेहलोत , अशोकसिंह सोलंकी, लविन्द्रसिंह चौहान, नरेशसिंह वाघेला आदि मौजूद थे। राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतन सिंह राजपूत अध्यक्ष भारत सिंह चौहान महासचिव सुनील सिंह ठाकुर ने बताया कि राजपूत समाज चेतना मंडल विगत 28 वर्षों से युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराता आ रहा है। इस वर्ष भी विगत दिवस 29 वां परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन के लिए विशेष अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आज राजपूत समाज का इतिहास साक्षी है पहले स्वयंवर होते थे अब समाज में विवाह योग्य युवक युवतीयों को जीवन साथी का चयन परिचय सम्मेलन के माध्यम करने की स्वतंत्रता दी गई है। इस अवसर पर ‘परिणय-दर्पण’ स्मारिका का विमोचन भी किया गया। जिसमें युवक-युवतियों के रंगीन फोटो सहित संपूर्ण जानकारी भी दी गई। कुंडली मिलान के लिए 8 प्रकांड ज्योतिषाचार्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठजनों व समाज के गौरव बढ़ाने वालों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि पूर्व महापौर एवं विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने बेटी -पढ़ाओ एवं बेटी-बचाओ व इंदौर को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मोहन सिंगर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों एवं संस्था का परिचय संयोजक रतनसिंह राजपूत ने दिया कार्यक्रम संचालन मनोहरसिंह चौहान व सुनील ठाकुर ने किया ।आभार संगठन मंत्री गजराजसिंह सोलंकी ने माना। अथितियों का स्वागत रेणु परिहार, दिनेशसिंह उमठ, राजमोहनसिंह चौहान , अनुराधा चौहान, एवं सोनाली राजपूत ने किया। कार्यक्रम की सफलता पर समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती आरती सोलंकी, सचिव राहुलसिंह परिहार, सहसचिव शैलेषसिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह वाघेला एवं इले. मीडिया प्रभारी आशीष वाघेला ने बधाई दी।

कोरोना कर्मवीर योद्धा पदक अलंकरण समारोह का आयोजन।     |     सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |     14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     लोक अधिकार मंच अलीराजपुर का एक ही नारा है कुपोषण मुक्त गांव हो हमारा, सोंडवा ब्लॉक कमिटी की त्रैमासिक बैठक संपन्न।     |