Ad2
Banner1

आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) अलीराजपुर जिला ईकाई का हुआ निर्वाचन सम्पन्न

भंगुसिंह तोमर अध्यक्ष एवं केरम जमरा कार्यकारी अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

अलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी-अधिकारी संगठन (आकास) जिला इकाई का द्वितीय त्रैवार्षिक सम्मेलन 3 अप्रैल 2022 रविवार को स्थानीय आजाद भवन में प्रांतीय आकास संगठन के अध्यक्ष श्री जगन सोलंकी (आई0आर0एस0) असिस्टेंट कमिश्नर,आय कर विभाग के आदेश एवं निर्देशन में पूरे प्रदेश में चरणवार आकास जिला ईकाई के निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है,जिसके तहत अलीराजपुर जिला ईकाई की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन,मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रीतम सिंह मुणिया परिवहन विभाग जिला बड़वानी एवं सह निर्वाचन अधिकारी उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी जिला धार के द्वारा प्रदेश स्तर के जारी निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार सम्पन्न करवाया गया। दावा आपत्ति के बाद 2 अप्रैल 2022 को पंजीकृत जीवित सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया था।

इस प्रकार से निर्वाचन प्रक्रिया जारी हुई

1)प्रातः8.00 बजे से 10.00 बजे तक अभियार्थियों के द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त कर भरना।

2)प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक नामांकन पत्र की जांच।

3) प्रातः 11.00 बजे से वैध नामांकन उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन ।

4)प्रातः 11.00 बजे से 11.30बजे तक नाम वापसी ।

5)दोपहर 12.00बजे से 3.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न ।

6) दोपहर 3.00 बजे से 4.30 तक मतगणना।

7)शाम 5.00 बजे विजय पदाधिकारीयों की घोषणा।

इस प्रकार से सिड्यूल जारी किया गया था।परन्तु किसी भी अभियार्थियों के द्वारा समय सीमा में नामांकन दाखिल नही किये जाने से सर्वसहमति निर्वाचन के लिए सम्मेलन के मुख्य अतिथि तिलक सिंह, प्राचार्य,जवाहर नवोदय विद्यालय

अलीराजपुर,विशेष अतिथि रतन सिंह गुंडिया जिला परियोजना अधिकारी,महिला बाल विकास विभाग बड़वानी,सुरेश चौहान एस0डी0ओ0 जल संसाधन विभाग जिला धार,चंदरसिंह भगत सामाजिक कार्यकर्ता,समाज के वरिष्ठ भीमसिंह मसानिया,महिला मंडल की विधा बन्डोर ने निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसहमति एवं समर्थन के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न करवाया गया।

इस प्रकार से हुआ निर्विरोध पदाधिकारियों का निर्वाचन

अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, पांच महासचिव,दस सचिव, दो कोषाध्यक्ष एवं दो मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की गई।

अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर,कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा,उपाध्यक्ष लालसिंह डावर एवं बहादुरसिंह रावत,महासचिव डॉ0नितेश भूरिया,सुरेंद्र चौहान,राकेश सोलंकी, नितेश अलावा एवं सज्जनसिंह जमरा,सचिव के पद पर नानसिंह चौहान,श्रीमति विजिया चोंगाड,सुमन गाड़रिया,केरमसिंह चौहान, श्रीमति अण्डारी चौहान, सबलसिंह बघेल, रमेश भयडिया,बंसन्त अजनार एवं भुवनसिंह भाबर, कोषाध्यक्ष रतनसिंह रावत, सह कोषाध्यक्ष श्रीमति ऋषिका वसावा एवं मीडिया प्रभारी रोहित पडियार एवं सह मीडिया प्रभारी सुनील डोडवे को नियुक्त किया गया है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कर्मचारी-अधिकारी हित के साथ ही जनकल्याण एवं शासकीय योजनाओं को आमजन तक पहुँचन के लिए संगठन का ध्येय वाक्य “एक कदम गाँव की ओर” को ध्यान में रखते हुये कार्य करने एवं शत प्रतिशत आदिवासी कर्मचारी-अधिकारीयों आकास संगठन की आजीवन सदस्य्ता दिलाई जाने की बात कही है। कार्यक्रम के आरंभ में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा एवं टंट्या भील के छायाचित्र पूजा अर्चना अर्पित की गई।स्वागत भाषण भंगुसिंह तोमर ने दिया।संगठन की ओर से अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रकृति पूजक राणी काजल माता का चित्र सभी को भेंट कर सम्मान किया गया।सम्मेलन में समाज संकलनकर्ता एवं लेखक भीमसिंह मसानिया एवं एडवोकेट श्रीमति रंजना मसानिया के द्वारा लिखित छः पुस्तकों का विमोचन किया गया।नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शपथ ग्रहण करवाई गई।त्रैवार्षिक प्रतिवेदन का वाचन सुरेंद्र चौहान,आगामी कार्ययोजना का वाचन रतन सिंह रावत तथा कार्यक्रम का संचालन ऋषिका वसावा एवं केरम जमरा ने किया।आभार केरमसिंह चौहान ने माना।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |