विद्युत सप्लाई इन इलाकों में रविवार को रहेगी बंद , जाने कब से कब तक रहेगी किस किस जगह बंद
अलीराजपुर नगर में रहेगि विद्युत सप्लाई बंद दिनांक 17/04/2022 दिन रविवार को 11 केव्ही राक्शा फीडर मेन्टनेन्स कार्य होने से राक्शा, केशव नगर, सिनेमा चौराहा, सेमल पार्टी, काजु विकास , खेल परिसर, बस स्टैंड, तिलक मार्ग , हाट गली, मुर्गी बाजार, शिवाजी मार्ग, एस पी कार्यालय, गडात रोड, साईं सिटी, उमराली रोड, इत्यादि क्षेत्रों में प्रात. 07 बजे से पूर्वान्ह 11.00 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
नोट- असुविधा के लिये खेद है। जनहित में जारी। शटडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसारया बढ़ाया जा सकता है।