Ad2

विगत दिवस खट्टाली में हुई चोरी का पर्दाफाश आरोपी से चोरी का माल हुआ बरामद

अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया कि विगत दिवस थाना जोबट क्षेत्रान्‍तर्गत 31 मार्च 2022 को ग्राम छोटी खट्टाली के हीरू डुडवे ने थानें पर सूचना दी, उसके घर के पीछे की दीवार से अज्ञात बदमाश घर के अन्‍दर घुसकर 1 किलो चांदी के जेवरात, 40 हजार रू, नगद एवं कपडे, आधार कार्ड चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक 157/2022, धारा 380 भादवि का दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। 

उक्‍त चोरी की बडी वारदात को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्‍व में टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा उक्‍त घटना के संबंध में लगातार प्रयास जारी रखे तथा अपने मुखबीर तंत्र से भी समन्‍वय बनाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप पुलिस टीम को पता चला कि, ग्राम छोटी खट्टाली निवासी माधु पिता नवलसिंह डुडवे एवं दिलीप पिता नुरला, निवासी ग्राम चमारबेगडा द्वारा चोरी छुपे चांदी बेचने की बात कर रहे हैं, जिस पर जोबट पुलिस टीम के द्वारा माधु व दिलीप को घेराबन्‍दी कर सख्‍ती से पूछताछ करनें पर इनके द्वारा स्‍वीकार किया गया कि हीरू डुडवे के घर में घुसकर इनके द्वारा चोरी कि गई थी। दोनों आरोपियों से इनके द्वारा चुराई गये 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी 30 हजार रू0 विधिवत जप्‍त किये गये।

उक्‍त चोरी के आरोपियों की धरपकड में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक दिनेश सौलंकी के अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍यों में चौकी प्रभारी खट्टाली उनि रणजीतसिंह मकवाना, सउनि सुरेन्‍द्रसिंह सिसोदिया, प्रआर गरवरसिंह, प्रआर दिलीप, सैनिक संजय, सैनिक वीरेन्‍द्र का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने चोरी की वारदात को ज्ञात करनें के लिये जोबट पुलिस टीम को बधाई देकर विधिसम्‍मत पुरस्‍कृत करनें की घोषणा की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!