मा.वि.-इन्दर सिंह की चौकी में शिक्षक की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह
शाला के प्रधान अध्यापक श्री विक्रम सिंह रावत को सेवा निवृत्ति होने पर शाला के शिक्षकों,पुर्व शिक्षकों व गांव के वरिष्ठ जनों द्वारा विदाई दी गई।श्री भारत सिंह रावत ( जज) ने अपने विचार व्यक्त किए।
गांव के सरपंच भुपेंद्र चौगड़, पुर्व शिक्षकगण-श्री रतन सिंह राही, कुंवर सिंह यादव, अनिता चौधरी । शाला के शिक्षक- रक्षित मोदी , रमेश डावर, सुरेश चौहान , रेणूका भिन्ड़े,हमीदा खान ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अजमेर चौहान,नाहर सिंह, सुबेसिंह , लक्ष्मण सिंह,कलम सिंह, रावत परिवार व शाला के बालक -बालिकाऐ उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन व आभार श्री मति सपना तोमर ने किया।