गुलशने आबाद कमेटी द्धारा पवित्र हजयात्रा से सकुशल लोटने वाले हाजी हमीद इंडिया का किया सम्मान
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
हाजी इंडिया वाला ने पवित्र हजयात्रा के अनुभव किए सांझा
आलीराजपुर। स्थानिय सामाजिक संस्था गुलशने आबाद कमेटी द्धारा द्धारा पवित्र हज यात्रा से सकुशल अपने वतन लोटने वाले हाजी हमीद मनिहार इंडिया वाले का सोमवार को उनके निवास स्थान पर हार-फुल मालाओ से सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है की ईस्लाम धर्म मे जीवन मे एक बार पवित्र हजयात्रा करना अनिवार्य होता है। जिसके पश्चात हजयात्रा पर जाने वाले हाजी सारे गुनाह से पाक-साफ हो जाता है। ज्ञात रहे कि इस वर्ष जिले से करिब 06 व्यक्ति पवित्र हज यात्रा पर गए थे। इस वर्ष इंडिया वाला को भी सपत्नी पवित्र हजयात्रा पर जाने का अवसर मिला। इस अवसर पर हाजी हमीद मनिहार ने पवित्र हजयात्रा के दौरान मक्का-मदिना के अपने अनुभव सांझा किए। उन्होने मक्का-मदीना मे करिब चालिस दिन रहकर पवित्र हजयात्रा की सम्पुर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा किए। हज के दौरान उन्होने भारत देश एवं मध्यप्रदेश मे खुशहाली,अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की विषेष दुआएं भी की। इस अवसर पर गुलशने आबाद कमेटी सरंक्षक एवं प्रभारी शहर काजी सैय्यद हनीफ मियां, संस्था अध्यक्ष रफीक कुरैशी दस्तक, उपाध्यक्ष शाकिर अली रुबी, कौषाघ्यक्ष मौहम्मद हुसैन पाकिजा, हाजी आरीफ ब्लौच, शायर सिराज तन्हा, डाँ. शकिल शेख, वसीम ब्लौच, अरशद लुहार आदि उपस्थित थे।
फोटो–हाजी इंडिया वाले का स्वागत करते हुए संस्था सदस्य*