विश्व आदिवासी दिवस पर मुस्लिम समाज ने सभा स्थल पर पहुंच कर दी बधाई
अलीराजपुर/आज 9 अगस्त को देश भर में विश्व आदिवासी दिवस के रुप में मनाया जाता है जो आदिवासीयो का बड़ा पर्व है इसी मोके पर अलीराजपुर मुस्लिम समाज द्वारा कार्यक्रम स्थल कालेज ग्राउंड पहुच कर सभी आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी मौजूद सभी आदिवासी भाई बहनो को सुभकामना के साथ ही मुस्लिम समाज की और से सब्जन विकास सेवा समिति के अध्यक्ष ईरशाद कुरेशी द्वारा संबोधन भी किया गया सम्बोधन के दौरान अमर शहीद क्रांतिकारी टंट्या मामा भील , बिरसा मुंडा एवं क्षेत्रीय क्रांतिकारी छितु किराड़ को याद किया गया।
उक्त कार्यक्रम प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां की निगरानी में किया गया
ये रहे अपस्थित
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुस्लिम समाज की और प्रभारी शहर काज़ी सैयद हनीफ़ मिया, सायर सिराज तन्हा , अब्दुल वहाब कुरेशी, सरताज वारसी, कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख़, मुस्लिम समाज मीडिया प्रभारी जुबेर निज़ामी आदि मौजूद रहे।