Ad2
Banner1

बेपरवाह लोग बिना मास्क के घूमने वालो पर की चालानी कार्यवाही, साथ ही मास्क लगाने की समझाईश दी

बिना मास्क घूम रहे लोगों के यातायात पुलिस ने काटे चालान

अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिषा निर्देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के तहत जिलेभर में आमजन को जागरूक करने के तहत मास्क लगाने और सोल डिस्टेन्सींग का पालन करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले वाहन चालक राहगीर जो बिना मास्क पहनकर यात्रा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के दाहोद नाके पर ट्रैफिक पुलिस ने धड़ाधड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी अब अलर्ट हो गई है। मंगलवार को दाहोद नाका पर ट्रैफिक पुलिस ने मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क के वाहन पर शहर में घूम रहे लोगों के चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे बचने के लिए लोगों को चाहिए कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर ही निकलें। चालानी कार्यवाही के दौरान ट्रैफिक पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील

ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है. अनावश्यक एवं अकारण लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. समाज में जहां भी जाएं मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

कोरोना नियमों को लेकर लोगों की लापरवाही

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है. इन सब के बावजूद भी लोग कोरोना गाइडलाइन को पालन नहीं कर रहे हैं.

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |         |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |     माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन     |