6 अप्रैल की रिपोर्ट अनुसार जिले में 144 कोरोना पॉजिटीव केस है
कोरोना बुलेटिन
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके सावधानी बरते, कोविड-19 से बचाव संबंधित दिषा निर्देशो का पालन अनिवार्य रूप से करें
अलीराजपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रका ढोके ने बताया जिले में 6 अप्रैल 2021 की स्थिति में कोविड-19 के कुल 144 एक्टिव केस है। इसमें जोबट ब्लॉक में 32, सोंडवा में 6, चन्द्रोखर आजाद नगर में 13, कट्ठीवाडा में 6, उदयगढ में 3 एवं अलीराजपुर में 84 केस है। उन्होंने बताया कि पॉजिटीव केस प्रभावित व्यक्ति स्वस्थ्य भी हो रहे है। उन्होंने बताया जिले में नगरीय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड पॉजिटीव केसों का आना चिंता की बात है।
सीएमएचओ डा. ढोके ने बताया 6 अप्रैल 2021 के कोविड-19 मेडीकल बुलेटिन अनुसार नर्मदा नगर जोबट में 46 वर्षीय पुरूष, पुलिस थाना आम्बुआ के पास 64 वर्षीय पुरूष, नवापुरा कट्ठीवाडा में 35 वर्षीय एवं 62 वर्षीय पुरूष, ग्राम कानाकाकड में 41 वर्षीय पुरूष, छकतला में 34 वर्षीय पुरूष, हरी अर्जुन कॉलोनी अलीराजपुर में 26 वर्षीय पुरूष, बैंक ऑफ बडोदा अलीराजपुर में 24 वर्षीय पुरूष, विकास कॉलोनी जोबट में में 16 वर्षीय बालिका, चन्द्रोखर आजाद मार्ग अलीराजपुर में 18 वर्षीय युवक, असाडपुरा अलीराजपुर में 39 वर्षीय पुरूष, सहयोग गार्डन अलीराजपुर के सामने 23 वर्षीय महिला, मोरी फलिया नानपुर में 31 वर्षीय पुरूष एवं 30 वर्षीय महिला, चन्द्रोखर आजाद नगर में वार्ड 13 में 65 वर्षीय पुरूष, क्रिचियन कॉलोनी जोबट में 22 एवं 45 वर्षीय पुरूषों, दाहोद नाका अलीराजपुर में 25 वर्षीय पुरूष, नानपुर में 35 वर्षीय पुरूष, हरी अर्जुन कॉलोनी अलीराजपुर में 5 वर्षीय बालिका, जवाहर मार्ग खट्टाली में 23 वर्षीय महिला, पिपरिया फलिया हीरापुर में 28 वर्षीय पुरूष, एमजी रोड खट्टाली में 28 वर्षीय पुरूष एवं सेमलपाटी अलीराजपुर में 35 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई। उन्होंने कोरोना चैन को तोडने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोल डिस्टेन्सींग का पालन करने, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से थोडे-थोडे समय में साफ करने की अपील की है। उन्होंने जिले के समस्त 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के समस्त लोगों से वैक्सीनेन कराए जाने की अपील की है।