जिला महासचिव सुरपाल अजनार ने किया वार्ड 8 और 9 के कार्यालय का शुभारंभ साथ ही 12 सीटों पर जीत का दावा कीया
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
चुनाव का शुरुआती दौर शुरू हो चुका है अपनी अपनी पार्टियों को जीत दिलाने के लिए हर कोई मैदान में उतर गया है इसी के चलते आज शनिवार हो कांग्रेस के कद्दावर नेता सुरपाल अजनार व महिला कांग्रेस अध्यक्ष हजरी अजनार ने वार्ड क्रमांक 8 और 9 के कार्यालय का शुभारंभ किया जिस में मौजूद वार्ड क्रमांक 8 की प्रत्याशी खुशबू बघेल वार्ड नंबर 9 की प्रत्याशी विनीता बघेल कयाम भाई रंगरेज शकील भाई मकरानी पूर्व पार्षद कालू भाई मकरानी लक्की राठौड़ नितिन बघेल आकाश उपाध्याय सुनील खेड़े व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे अपनी प्रेस वार्ता में सुरपाल अजनार ने कहा हम इस चुनाव में 12 सीटों पर जीत हासिल करेंगे को पूर्ण बहुमत के साथ इस चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर नगर परिषद में कांग्रेस के अध्यक्ष को बैठायेंगे