बैठक में हुआ निर्णय,जयस महापंचायत में अलीराजपुर जिले से कार्यक्रता नही होंगे सम्मिलित
अलीराजपुर:- जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) अलीराजपुर के समस्त जयस ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यक्रताओं की बैठक स्थानीय सुरेंद्र गार्डन में जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान,उपाध्यक्ष अरविंद की उपस्थिति में रखी गई।जिसमें विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 20 अक्टूम्बर 2022 को धार जिले में एक साथ दो जगह पर जयस महापंचायत कुक्षी एवं मनावर में आयोजित होने जा रही है।जिसके सम्बन्ध में जिले के पदाधिकारियों को कोई अधिकृत सूचना,वार्तालाप, समाचार एवं दूर संचार के माध्यम से आमंत्रण पत्र नही मिला है।, बस की स्वार्थ के लिए के लिए यह प्रतियोगितात्मक महापंचायत की जा रही है,गम्भीर चर्चा के बाद जिले से दोनों जगह होने वाली महापंचायत में कोई भी कार्यक्रता सम्मिलित नही होंगे। इस अवसर पर अतुल तोमर ब्लॉक अध्यक्ष सोण्डवा,दिनेश निनामा,सरदार सिंह अजनार ब्लॉक अध्यक्ष जोबट,पिंटू पटेल,सरदारसिंह, विक्रम बामनिया,राकेश सोलंकी,दीपक जमरा,विजय कनेश,रमेश अजनार,एवं सक्रिय कार्यक्रता उपस्थित रहे।