आजाद नगर तहसीलदार की तत्परता से कई दिनों से ट्रिचिंग ग्राउंड में बनी खुली खाद बनाने की टंकी में गिरे कुत्ते का रेस्क्यू करवाया
अखलाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
स्थानीय तेहसीदार जितेंद्र तोमर ने स्थानीय नागरिक के निवेदन। पर भूराघाटा नगर परिषद के द्वारा अधूरे निर्माण किए गए ग्राउंड की खाद निर्माण के लिए बनाई गई खाद की खुली टंकियों में पता नही कई दिनों से एक कुत्ता गिरा हुवा था जिसकी सूचना स्थानीय तहसीलदार जितेंद्र तोमर को वॉट्स एप भी वीडियो फोटो सहित भेजी स्थानीय तहसीलदार ने तत्परता दिखाते हुवे स्थानीय नगर परिषद के कर्मचारियों को वस्तु स्थिति की जानकारी और उसको रेस्क्यू करने का आदेश दिया ।सूचना देने के आधे घंटे के अंदर टंकी में गिरे कुत्ते को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है ।स्थानीय तहसीलदार की तत्परता से एक बेजुबान जानवर की जान बचाई गई।