Ad 1

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न बैठक में लिए गए कई निर्णय

कोरोना के बढते संक्रमण के मददेनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय

अलीराजपुर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित क्राइसेंस मैनेजमेंट समूह की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेश डावर, श्री किशोर शाह, कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओम राठौर, श्री रिकें तंवर, श्री दीपक दीक्षित, श्री संजय माझी सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर सख्ती और प्रतिबंधात्मक आदेशो का कडाई से पालन सुनिचित कराया जाए।

जिले में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। अलीराजपुर में लगने वाले हाट बाजार का स्थल टंकी ग्राउंड, पुराना पुलिस थाना परिसर दाहोद नाका पर एवं पुराना जिला पंचायत कार्यालय परिसर टॉकीज चौराहा पर नियत किये जाने का निर्णय किया गया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सेनेटाइजेन कार्य एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाए।

बैठक में हुई चर्चा अनुसार कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि लॉक डाउन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने वालों पर कडी वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर आगामी दिनों में शादी, ब्याह आदि कार्यक्रम में डीजे प्रतिबंधित रखे जाने संबंधित समस्त एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में डीजे संचालकों से चर्चा करते हुए डीजे का उपयोग नहीं करने की सहमति बनाएंगे। बैठक में संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |