Ad2

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न बैठक में लिए गए कई निर्णय

कोरोना के बढते संक्रमण के मददेनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय

अलीराजपुर जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित क्राइसेंस मैनेजमेंट समूह की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्री रितेश डावर, श्री किशोर शाह, कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओम राठौर, श्री रिकें तंवर, श्री दीपक दीक्षित, श्री संजय माझी सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिले में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर सख्ती और प्रतिबंधात्मक आदेशो का कडाई से पालन सुनिचित कराया जाए।

जिले में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर जिले के समस्त धार्मिक स्थलों पर आमजन का पूजन और आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। अलीराजपुर में लगने वाले हाट बाजार का स्थल टंकी ग्राउंड, पुराना पुलिस थाना परिसर दाहोद नाका पर एवं पुराना जिला पंचायत कार्यालय परिसर टॉकीज चौराहा पर नियत किये जाने का निर्णय किया गया। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने पीओ डूडा को निर्देश दिए कि जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में सेनेटाइजेन कार्य एवं नालियों की सफाई का कार्य कराया जाए।

बैठक में हुई चर्चा अनुसार कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने निर्देश दिए कि लॉक डाउन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने वालों पर कडी वैधानिक कार्रवाई की जाए। साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि के मद्देनजर आगामी दिनों में शादी, ब्याह आदि कार्यक्रम में डीजे प्रतिबंधित रखे जाने संबंधित समस्त एसडीएम अपने-अपने अनुभाग में डीजे संचालकों से चर्चा करते हुए डीजे का उपयोग नहीं करने की सहमति बनाएंगे। बैठक में संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!