अपने जरुरी काम को निपटा ले कल पुरे नगर में रहेगी बिजली बंद जाने कब से कब तक
आलीराजपुरकल सुबह अलीराजपुर नगर में बिजली रहेगी बंद 33/11 केव्ही सब स्टेशन आलीराजपुर का पोस्ट मानसून मेन्टनेस कार्य के चलते शनिवार को पुरे नगर मे 4 घंटे के लिए बिजली प्रदाय बंद की जाएगी मध्य प्रदेश पक्ष विधुत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री ने अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज को प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक पोस्ट मानसून मेन्टनेंस कार्य के कारण शहर की बिजली बंद की जाएगी,
शटरडाउन समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया भी जा सकता है।