Ad2
Banner1

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा का हुआ आयोजन

अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती कि परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुक्रमांक के अनुसार बैठ कर परीक्षा दी। शासकीय उत्कष्ट माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में कुल 378 में 342 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वही अशासकीय राजेन्द्र आश्रम हाई स्कूल कट्ठावाद के 298 में से 267 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, इस प्रकार से पुरे विकास खण्ड से कुल 676 में से 609 परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रावात्ती परीक्षा में उपस्थित रहे। पुरे कट्ठीवाड़ा विकास खण्ड में कुल 90.08 प्रतिशत बालक बालिकाओ ने परीक्षा में सम्मलित हो कर इम्तिहान दिया। वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं जन शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहोचने में सहयोग किया गया। परीक्षा आयोजित करने में खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्रसिंह डावर, खण्ड शिक्षा कार्यालय से नानसिंह धाकड़, जन शिक्षक दिग्विजयसिंह मेवाल, राकेश नायक, पंकज प्रजापति, जितेंद्रसिंह चौहान आदि का सहयोग रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |