Ad2

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा का हुआ आयोजन

अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻

कट्ठीवाड़ा। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती कि परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुक्रमांक के अनुसार बैठ कर परीक्षा दी। शासकीय उत्कष्ट माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में कुल 378 में 342 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वही अशासकीय राजेन्द्र आश्रम हाई स्कूल कट्ठावाद के 298 में से 267 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, इस प्रकार से पुरे विकास खण्ड से कुल 676 में से 609 परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रावात्ती परीक्षा में उपस्थित रहे। पुरे कट्ठीवाड़ा विकास खण्ड में कुल 90.08 प्रतिशत बालक बालिकाओ ने परीक्षा में सम्मलित हो कर इम्तिहान दिया। वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं जन शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहोचने में सहयोग किया गया। परीक्षा आयोजित करने में खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्रसिंह डावर, खण्ड शिक्षा कार्यालय से नानसिंह धाकड़, जन शिक्षक दिग्विजयसिंह मेवाल, राकेश नायक, पंकज प्रजापति, जितेंद्रसिंह चौहान आदि का सहयोग रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!