राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा का हुआ आयोजन
अतहर रिज़वी कि रिपोर्ट ✍🏻
कट्ठीवाड़ा। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती कि परीक्षा का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अपने अनुक्रमांक के अनुसार बैठ कर परीक्षा दी। शासकीय उत्कष्ट माध्यमिक विद्यालय कट्ठीवाड़ा में कुल 378 में 342 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, वही अशासकीय राजेन्द्र आश्रम हाई स्कूल कट्ठावाद के 298 में से 267 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, इस प्रकार से पुरे विकास खण्ड से कुल 676 में से 609 परीक्षार्थियों ने राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रावात्ती परीक्षा में उपस्थित रहे। पुरे कट्ठीवाड़ा विकास खण्ड में कुल 90.08 प्रतिशत बालक बालिकाओ ने परीक्षा में सम्मलित हो कर इम्तिहान दिया। वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं जन शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवत्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहोचने में सहयोग किया गया। परीक्षा आयोजित करने में खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्रसिंह डावर, खण्ड शिक्षा कार्यालय से नानसिंह धाकड़, जन शिक्षक दिग्विजयसिंह मेवाल, राकेश नायक, पंकज प्रजापति, जितेंद्रसिंह चौहान आदि का सहयोग रहा।