विद्युत विभाग की लापरवाही एवं अधिकारियों की अनदेखी से हो सकता था बड़ा हादसा लेकिन समय रहते टाला
शाहरुख़ खत्री की रिपोट ✍🏻
जोबट नगर के तहसील परिसर में लगा विशाल पेड़ आचनक से परिसर के बाहर गिर गया , जिससे जोबट नगर की बाती गुल हो गई या लाईट जाने से सब व्यवस्था ठप हो गई, इस हादसे में कोई की भी जान नही गई है। मगर शासन प्रशासन की अनदेखी आज कहीं जानो का कारण बन सकतीं थी। आप को बता दे की तहसील परिसर जोबट के बाहर एक यात्री प्रतीक्षालय भी मौजूद हे एवं इसी परिसर से सटे कहीं दुकानें भी संचालित है। जहां आज कोई मोजूद नहीं था, वही यह पर लोग निरंतर मौजूद रहते हैं , मगर उनके आज ना होने से बड़ा हादसा होने से टल गया ।