Ad 1

कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूलों और उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट:- जोबट के ग्राम उंडारी में शासकीय प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल और आंगनवाड़ी का शुक्रवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया एंव व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही उंडारी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी कलेक्टर ने दौरा कर जायजा लिया ।

साथ ही कलेक्टर सिंह ने कक्षा 5 वी के बच्चो को 22 नवम्बर को होने वाली नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे की मिड टर्म परीक्षा के बारे में लगभग डेढ़ घंटे अभ्यास करवाया और बच्चो से सवाल जवाब करवाए । बच्चो को भारत के नक्शे के माध्यम से दिशाओं के बारे में जानकारी दी व घड़ी देखना भी सिखाया । और शिक्षकों को निर्देश दिए कि आने वाली मिड टर्म परीक्षा की तैयारी सभी बच्चों को अच्छे से करवाए ।

कलेक्टर के साथ आए अतिरिक्त संयुक्त कलेक्टर जानकी यादव, एपीसी अविनाश वाघेला द्वारा भी बच्चो को अभ्यास करवाया गया ।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण कर लोगों पर्याप्त राशन मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली ,लोगो से समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

उंडारी में निरीक्षण करने के बाद ग्राम पानगोला में भी निरीक्षण किया और वहां भी बच्चों को परीक्षा के लिए अभ्यास करवाया ।

इस मौके पर जोबट बीआरसी प्रवीण प्रजापत और जनशिक्षक अमन सिंह चौहान उपस्थित रहे ।

पक्षियों को बचाने के लिए बोहरा समाज ने शुरू किया अभियान     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |     रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |