Ad2
Banner1

कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूलों और उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण

आदील मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻

जोबट:- जोबट के ग्राम उंडारी में शासकीय प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल और आंगनवाड़ी का शुक्रवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया एंव व्यवस्थाओं का जायजा लिया । साथ ही उंडारी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी कलेक्टर ने दौरा कर जायजा लिया ।

साथ ही कलेक्टर सिंह ने कक्षा 5 वी के बच्चो को 22 नवम्बर को होने वाली नेशनल अचीवमेन्ट सर्वे की मिड टर्म परीक्षा के बारे में लगभग डेढ़ घंटे अभ्यास करवाया और बच्चो से सवाल जवाब करवाए । बच्चो को भारत के नक्शे के माध्यम से दिशाओं के बारे में जानकारी दी व घड़ी देखना भी सिखाया । और शिक्षकों को निर्देश दिए कि आने वाली मिड टर्म परीक्षा की तैयारी सभी बच्चों को अच्छे से करवाए ।

कलेक्टर के साथ आए अतिरिक्त संयुक्त कलेक्टर जानकी यादव, एपीसी अविनाश वाघेला द्वारा भी बच्चो को अभ्यास करवाया गया ।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण कर लोगों पर्याप्त राशन मिल रहा है या नही इसकी जानकारी ली ,लोगो से समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

उंडारी में निरीक्षण करने के बाद ग्राम पानगोला में भी निरीक्षण किया और वहां भी बच्चों को परीक्षा के लिए अभ्यास करवाया ।

इस मौके पर जोबट बीआरसी प्रवीण प्रजापत और जनशिक्षक अमन सिंह चौहान उपस्थित रहे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |