सरपंच प्रतिनिधि कनेश ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार और ठेकेदार के प्रोजेक्ट इंजिनियर की क्लास लगा दी
ठेकेदार की मनमानी से लाखों के लागत से बन रहे रोड़, पुलियो में हो रहा भ्रष्टाचार जिम्मेदार अधिकारी मौन
ग्राम आम्बुआ से भाभरा मेन रोड़ पर स्थित छोटा ईटारा से टोकरियां झीरन एकधडी पस्तार रोड़ निर्माण कार्य निमार्णधीन है, जिसके CH. 3733 पर पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं ठेकेदार और डिपार्टमेंट के टाईम कीपर की मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य भी चल रहा, जिसको लेकर वहीं के गांव के सरपंच ने नियमानुसार काम को ना होने को लेकर आपत्ति है, उनके द्वारा बताया गया की ठेकेदार का इंजिनियर नियमों को तक पर रक कर घटिया निर्माण कर रहा है, ओर मटेरियल में भी डस्ट मिलाकर पुलिए का निर्माण कार्य कर रहा है, जिसको लेकर गांव जनप्रतिनिधी इंजिनियर नानसिंह कनेश ने जाकर कार्य रुकवाया और ज़िम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवाया। वहीं अधिकारी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते भ्रष्टाचार पूर्ण तरीके से करते नजर आ रहा है
बाइट नानसिंह कनेश सरपंच प्रतिनिधि टेमाची प्रतिनिधि====आला अधिकारियों से मिलकर सिकायत दर्ज करवाई गई है। ओर भृष्ट ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की