नगर की प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु परिषद ने लिए अहम निर्णय
शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻
जोबट स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आज मंगलवार को वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु परिषद ने कुछ सख्त निर्णय लेकर इनके समाधान हेतु कमर कस ली है।
बैठक एसडीएम देवकीनंदन सिंह,तेहसिलदार आलोक वर्मा, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय देवड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया, उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश राठौड़, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी, परिषद के सभी पार्षदगणों और पत्रकारों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान सभी ने एक स्वर में नगर और जनहित से संबंधित कई प्रमुख और ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करके उनके जल्द समाधान के आवाज उठाई। और परिषद में इस हेतू प्रस्ताव पारित हुए।
अलीराजपुए ब्रेकिंग न्यूज़ द्वारा पिछले दिनों सब्जी मंडी और अतिक्रमण और अन्य समस्याओं को लेकर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की गई थी उसी तारतम्य में परिषद ने इस वृहद बैठक बुलाई।
इन मुद्दो पर की गई चर्चा और लिए गए निर्णय
1.जनवरी के पहले हफ्ते मे सब्जी मंडी को पुनः सुचारू रूप से संचालित करना और उसके पहले सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान चिन्हित करके उनके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
2.मुख्य मार्गो पर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को जनवरी से पहले नोटिस देकर उनकी दुकानें हटवाना और जनवरी के पहले हफ्ते के बाद भी यदि कोई सब्जी विक्रेता सड़क किनारे दुकान लगाते है तो उन पर नगर परिषद, राजस्व और पुलिस की संयुक्त ठोस कार्यवाही के लिए सभी ने निर्णय लिया है।
3.नगर के चारो ओर कई जगह खुले में चल रही मांस मटन की दुकानों को तय स्थान मटन मार्केट में शिफ्ट करवाना।
4.शराब की दुकानें नगर की सीमा से बाहर करवाने के लिए परिषद ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।
5.बड़े नाके स्थित शासकीय भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है।
6. नगर में कई जगह स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को लेकर भी परिषद की ओर से आगामी दिनों सख्त करवाही करने के संकेत दिए है।