Ad2

नगर की प्रमुख समस्याओं के निदान हेतु परिषद ने लिए अहम निर्णय

शाहरुख खत्री की रिपोट ✍🏻

जोबट स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में आज मंगलवार को वृहद बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नगर की प्रमुख समस्याओं के समाधान हेतु परिषद ने कुछ सख्त निर्णय लेकर इनके समाधान हेतु कमर कस ली है।

बैठक एसडीएम देवकीनंदन सिंह,तेहसिलदार आलोक वर्मा, एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी विजय देवड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया, उपाध्यक्ष अमृतलाल राठौड़, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश राठौड़, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष संजय वाणी, परिषद के सभी पार्षदगणों और पत्रकारों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान सभी ने एक स्वर में नगर और जनहित से संबंधित कई प्रमुख और ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करके उनके जल्द समाधान के आवाज उठाई। और परिषद में इस हेतू प्रस्ताव पारित हुए।

अलीराजपुए ब्रेकिंग न्यूज़ द्वारा पिछले दिनों सब्जी मंडी और अतिक्रमण और अन्य समस्याओं को लेकर प्रमुखता से खबरे प्रकाशित की गई थी उसी तारतम्य में परिषद ने इस वृहद बैठक बुलाई।

इन मुद्दो पर की गई चर्चा और लिए गए निर्णय

1.जनवरी के पहले हफ्ते मे सब्जी मंडी को पुनः सुचारू रूप से संचालित करना और उसके पहले सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं के लिए स्थान चिन्हित करके उनके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

2.मुख्य मार्गो पर सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को जनवरी से पहले नोटिस देकर उनकी दुकानें हटवाना और जनवरी के पहले हफ्ते के बाद भी यदि कोई सब्जी विक्रेता सड़क किनारे दुकान लगाते है तो उन पर नगर परिषद, राजस्व और पुलिस की संयुक्त ठोस कार्यवाही के लिए सभी ने निर्णय लिया है।

3.नगर के चारो ओर कई जगह खुले में चल रही मांस मटन की दुकानों को तय स्थान मटन मार्केट में शिफ्ट करवाना।

4.शराब की दुकानें नगर की सीमा से बाहर करवाने के लिए परिषद ने आबकारी विभाग को पत्र लिखा है।

5.बड़े नाके स्थित शासकीय भूमि पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है।

6. नगर में कई जगह स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को लेकर भी परिषद की ओर से आगामी दिनों सख्त करवाही करने के संकेत दिए है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!