समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर
आलीराजपुर:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं एवं शासन तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए दिन प्रतिदिन नवीन तरीके अपना रहे हैं इसी कड़ी में आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ जिला अलीराजपुर द्वारा संविदा प्रथा को बंद करने एवं नियमितीकरण को लागू करने के लिए हनुमान जी का पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं प्रार्थना की गई की प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को सद्बुद्धि दे ताकि जल्द से जल्द हमारी प्रमुख मांगे पूरी हो।
इस हड़ताल में सभी संविदा कर्मचारी जैसे- डॉक्टर, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर, नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, टीवी यूनिट एवं जिला प्रोग्राम मैनेजर यूनिट के समस्त कर्मचारी जिलाध्यक्ष डॉ अमित बघेल ,डॉ गौरव नागर, कपिल यादव अध्यक्ष संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ब्लॉक जोबट एवं रविन्द्र रावत,जामोद जी, जुवानसिंह बामनिया, रोहित राठौड़,सतेंद्र जैसवाल आदि उपस्थित रहे।