खंड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही,तत्काल पद से किया मुक्त 2 दिन मे जांच के दिये आदेश
अलीराजपुर- जोबट खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रतापसिह डावर का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्वारा पद से मुक्त कर जांच के आदेश दिए है। ज्ञात हो कि गत दिनों जोबट खंड शिक्षा अधकारी व छात्रावास अधीक्षिका का ऑडियो तेजी से वॉयरल हुआ था जिसके चलते हमारे चेनल के माध्यम से यह खबर जन जन तक पहुचाई गयी फलस्वरूप खबर का असर दिखते हुए अलीराजपुर कलेक्टर महोदय द्वारा श्री प्रतापसिह डावर को तत्काल पद से मुक्त कर दिया गया है साथ ही प्रकरण की जांच हेतु सँयुक्त कलेक्टर सुश्री जानकी यादव को आदेशित किया गया है।