समाज कार्य में हमेशा अग्रणी आम्बुआ मंडल आदिवासी समाज
आदिवासी समाज मंडल आम्बुआ के नेत्रत्व हमेशा युथ टीम अग्रणी रहती समाजसेवि Er. नानसिंह कनेश के अनुसार बताया कि अभी तक शासन की सभी योजना का प्रचार प्रसार व जरूरतमंद लोगों तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्त दान करते , आज जरूरत मंद का फोन आते तुरंत रक्तदुत समिती के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र रावत ने दाहोद जाकर 9 बार रक्तदान किया । आज तक आदिवासी समाज आंबुआ मंडल की टीम द्वारा 150 से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचकर रक्त दान कर नया जीवन दान दे चुके है।