Ad2
Banner1

अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र 

बच्चों तक पहुंच नहीं रहा है खाना ग्रामीण को करना पड़ रहा है समस्या का सामना लाडली बहना की फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

अलीराजपुर महिला बल विकास परियोजना अलीराजपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पालसदा एवं नागपुर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले जड़े हुए दिख रहे हैं केंद्र पर ताले लगे होने से बच्चे नहीं आ पा रहे हैं जिससे उन बच्चो तक माध्यम भोजन नहीं पहुंच रहा है बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर आकर बैठ कर चले जाते हैं इधर सीएम शिवराज द्वारा लाडली बहना का काम जोरों शोरो से चल रहा है और एक तरफ अलीराजपुर परियोजना की कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर बैठ हड़ताल कर रही है किस प्रकार से होगा लाडली बहना का काम पूरा

महिला बाल विकास जिला अधिकारी का क्या कहना है इस संबंध में

जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर के दो सेक्टर नानपुर एवं पलासदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल की जा रही है जिस वजह से वहां पर ताले लगे हुए हैं जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर में दो संगठन है जिसमें सिर्फ 50 लोग ही हड़ताल पर हैं बाकी सभी केंद्र खुले हुए हैं एवं वह अपना कार्य कर रहे हैं और समूह द्वारा नियमित खाना भी पहुंच रहा है

आंगनवाड़ी संगठनों का क्या कहना है

आंगनवाड़ी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी

धनसिंग कनेश

द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं कि जा रही है भारतीय मजदूर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा फरवरी में 7 दिन की हड़ताल की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया एवं जल्दी निर्णय लेकर निराकरण करने की बात कही थी एवं सीएम शिवराज द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया गया है उसके बावजूद भी अगर कोई हड़ताल करता है तो संगठन की जिम्मेदारी नहीं होगी धनसिंग कनेश जिला मंत्री

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।     |     मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मांग     |         |     एम.एस.पाकीज़ा को सदस्यता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया     |     कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई     |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।     |     एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है     |     विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।     |     सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर ऐवज अली सरकार की महफिल     |