Ad2
Banner1

अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र 

बच्चों तक पहुंच नहीं रहा है खाना ग्रामीण को करना पड़ रहा है समस्या का सामना लाडली बहना की फॉर्म भरने में आ रही है परेशानी

अलीराजपुर महिला बल विकास परियोजना अलीराजपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पालसदा एवं नागपुर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर ताले जड़े हुए दिख रहे हैं केंद्र पर ताले लगे होने से बच्चे नहीं आ पा रहे हैं जिससे उन बच्चो तक माध्यम भोजन नहीं पहुंच रहा है बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर आकर बैठ कर चले जाते हैं इधर सीएम शिवराज द्वारा लाडली बहना का काम जोरों शोरो से चल रहा है और एक तरफ अलीराजपुर परियोजना की कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर बैठ हड़ताल कर रही है किस प्रकार से होगा लाडली बहना का काम पूरा

महिला बाल विकास जिला अधिकारी का क्या कहना है इस संबंध में

जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर के दो सेक्टर नानपुर एवं पलासदा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हड़ताल की जा रही है जिस वजह से वहां पर ताले लगे हुए हैं जिला अधिकारी का कहना है अलीराजपुर में दो संगठन है जिसमें सिर्फ 50 लोग ही हड़ताल पर हैं बाकी सभी केंद्र खुले हुए हैं एवं वह अपना कार्य कर रहे हैं और समूह द्वारा नियमित खाना भी पहुंच रहा है

आंगनवाड़ी संगठनों का क्या कहना है

आंगनवाड़ी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी

धनसिंग कनेश

द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं कि जा रही है भारतीय मजदूर संगठन के पदाधिकारीओ द्वारा बताया गया हम लोगो द्वारा फरवरी में 7 दिन की हड़ताल की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया एवं जल्दी निर्णय लेकर निराकरण करने की बात कही थी एवं सीएम शिवराज द्वारा 20 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन बुलाया गया है उसके बावजूद भी अगर कोई हड़ताल करता है तो संगठन की जिम्मेदारी नहीं होगी धनसिंग कनेश जिला मंत्री

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टी. आई.(FSW) आलीराजपुर द्वारा विश्व एड्स दिवस 15 दिवसीय पखवाडे का कार्यक्रम किया जा रहा है।     |         |         |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |     कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |     माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन     |