म•प्र•कांग्रेस आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामु टेकाम जी का अलीराजपुर जिले का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम दिनांक 22 अप्रेल को निर्धारित है
संगठन के विस्तार एंव मजबुती के लिए जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय विधायक निवास पर दिनांक 22 अप्रेल शनिवार सबेरे 11बजे जिले के विधायक/जिला कांग्रेस अध्यक्ष/ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष/कांग्रेस पदाधिकारीयो/कांग्रेस जनप्रतिनिधिगण एंव कांग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाकात करेंगे।
जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण,कांग्रेस जनप्रतिनिधिगण,समस्त विभाग एंव प्रकोष्ठ अध्यक्ष गणब्लाक कांग्रेस/शहर कांग्रेस/मण्डलम,सेक्टर अध्यक्ष/समस्त सम्मानिय कार्यकर्तागणो से अनुरोध है कि कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
कार्यक्रम मे अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल जी,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेश जी पटेल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशरसिंह डाबर जी,न•पा•अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल जी,कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राठौर आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
विनित
खुर्शीद अली दिवान
जिला संगठन मंत्री
जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर म•प्र•।