कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा
अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से केशर सिंह डावर ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है फिलहाल कारण का पता नहीं चल पाया है सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक कारण का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दिया है
बड़ा सवाल यह है कि चुनावी साल में जब की विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना समझ के परे है।
क्या है इस्तीफे मे
जिला कांग्रेस अलीराजपुर के पद से त्याग पत्र देने बाबत-फरवरी से जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर के पद पर था इस पद हेतु मे केशर सिह डावर श्री कमलनाथजी अध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर के पद से स्तीफा देता हूँ। साथ ही कांग्रेस पार्टी का सदस्य बन कर पार्टी हित में कार्य करता रहुगा।
कृपया त्याग पत्र स्वीकार करने का कष्ट करें।
मेरे द्वारा लगातार सक्रिय रूप से क्षेत्र मे पार्टी का काम किया जा रहा था। की कल अचानक शाम को डाक्टर विक्रांत भूरिया ने मुझे फोन करके झाबुआ बुलाया और वहां उनके द्वारा बोला गया की राजीव ने आपका स्तीफा माँगा है।वही पर विक्रांत भूरिया द्वारा उनके आफिस पर स्तीफा टाईप करवा कर मुझसे हस्ताक्षर करवा लिए गये।पूर्व जिला अध्यक्ष केशर सिंह डावर