लोगों ने कहा- वार्ड में नियमित नहीं आती गाड़ी, रोड पर फिंक रहा कचरा जानिये कहा कि मामला
अलीराजपुर शहर में नियमित सफाई नहीं होने को लेकर लोगों की शिकायतें अब भी कम नहीं हो रही हैं। वार्डवासियों का कहना है कि क्षेत्र में कचरा गाड़ी नियमित नहीं आती। इसके कारण लोग कचरा रोड पर ही डाल देते हैं। हालात यह हैं कि यहां से कचरा भी नियमित नहीं उठ पाता जिससे आसपास गंदगी फैल रही है। कचरा वाहन आधी दूर आकर वापस चला गया। जिसमें वार्ड के लोगो मे रोष है।
वार्ड में फैल रही गंदगी और कचरे के कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर कई बार वार्ड पार्षद को भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
कचरा अधिक होने पर दिक्कत होती है
वार्ड क्रमांक 2 के निवासी ने बताया कि वार्ड में गाड़ी कभी-कभी आती है। गाड़ी के नियमित नहीं आने पर कचरे का ढेर घर में ही लग जाता है। ऐसे में लोग कचरा गाड़ी का इंतजार करते है। ज्यादा कचरे से मोहल्ले में गंदगी फैल रही है। कचरा गाड़ी केवल रोड पर ही घूमती है। मोहल्लों में नहीं पहुंच पाती है। इससे लोग समय पर गाड़ी नहीं आने की दशा में कचरा रोड पर ही फेंक देते हैं। इससे गंदगी हो रही है।