मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव ने कृषि हेतु आवश्यक वस्तु पर कोरोना कर्फ्यू में छूट देने को लेकर कलेक्टर से की मांग
अलीराजपुर- मध्यप्रदेश कांग्रेस सचिव जहीर मुगल द्वारा कृषि हेतु आवश्यक वस्तु पर कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने को लेकर अलीराजपुर कलेक्टर सुरभी गुप्ता को एक आवेदन पत्र दिया।जिसमें उन्होंने बताया कि।अलीराजपुर जिला कृषि और मजदूरी पर निर्भर है।जिसमे किसानो को खेती करने के लिए जिन वस्तुओं की ज़रूरत बड़ती है।वो वस्तु उन्हें कर्फ्यू के दौरान मिल नही पा रही है।जिससे किसान खासे परेशान हो रहे हैं।जिससे कलेक्टर को समस्त कृषि यंत्र व्यापारी जिला इकाई की ओर से आवेदन दिया गया।
क्या है आवेदन पत्र में
उपरोक्त विषय में प्रार्थीगण की ओर से निम्न मुजब निवेदन है कि यह कि अलीराजपुर जिला कृषि और मजदुरी पर निर्भर है। अतःअगर अलीराजपुर जिले में कृषि संबंधीत ससस्त आवश्यक वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा तो जिले में भुखमरी च सुखाग्रस्त हो जायेगा।02- यह कि जिले से सम्पूर्ण कृषक वर्षा मातु की फसल लेने के लिए अपने-अपने खेत को अप्रैल व मई माह में खेड़कर तैयार करते है
ताकि जून माह में वर्षा होने पर बोनीकर सके। यदि कृषि यन्त्रों की आवश्यकता वाली दुकाने बंद रहेगी तो जिले के कृषक के सामने काफी परेशानीया उत्पन्न हो जायेगी।03- यह कि मध्यप्रदेश के अन्य जिलो में उक्त कोविड-19 के अंतर्गत आने वाले प्रतिबंध में छुट में कृषि सम्बधीत समस्त दुकानों को कुछ समय के लिये छुट दी गई है। यह कि पिछले साल भी कोविड-19 के प्रतिबंध में कृषि यंत्र की दुकानो को छुट प्रदान की गई थी।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि कृषियन्त्र की दुकानों को कोविड-19 के अन्तर्गत शर्तो के अनुसार छुट प्रदान करने की अनुकम्पा करें।