सांसद गुमानसिंह डामोर सुदामा भटोदरा के निवास पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर भटोदरा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
सांसद गुमानसिंह डामोर सुदामा भटोदरा के निवास पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर भटोदरा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
इरशाद मंसुरी
आलीराजपुर । सांसद गुमानसिंह डामोर एक दिवसीय प्रवास पर जिले में आए। इस दौरान जिले के जोबट,उदयगढ़, नानपुर और आलीराजपुरन नगर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष मकू परवाल, जिला उपाध्यक्ष अशोक ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चौहान व अन्य भाजपा नेता उनके साथ थे। सांसद सर्वप्रथम मीसा बंदी रहे सुदामा भटोदरा के निवास पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर भटोदरा का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। दौरान भाजपा मंडल महामंत्री गिरिराज मोदी, माधोसिंह कनेश, कार्यालय मंत्री अभिषेक गेहलोत, युवा मोर्चा प्रदेशकार्य समिति सदस्य दिलीप चौहान, जिला महामंत्री अंकित शाह, गोविंदा गुप्ता आदि मौजूद थे।