अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मोत्सव मनाने को लेकर बैठक आयोजित
अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मोत्सव मनाने को लेकर बैठक आयोजित
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-आजादनगर की धरती पर जन्मे भारत माँ के वीर सपूत अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक का रखी गयी। आगामी 23 जुलाई को आजादनगर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह तय किया गया कि प्रतिवर्षानुसार समस्त स्कूल के बच्चो रैली निकालकर आजाद मैदान पर समापन होगा। तथपश्चात आजाद कुटिया पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
यह रहे उपस्थित
बैठक में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री माधो सिंह डावर, नगरपरिषद अध्यक्ष निर्मला डावर,उपाध्यक्ष श्री नारायण अरोड़ा,एस डी एम सखाराम यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री शुशील ठाकुर सभी पार्षदगण व समस्त नगरपरिषद स्टॉफ उपस्थित रहे।